ललित गेट विवाद में घिरीं बीजेपी की वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक ट्वीट बम फोड़ते हुए कहा कि कोयला घोटाले मामले में आरोपी को डिप्लोमैटिक पासपोर्ट दिए जाने के लिए कांग्रेस के बड़े नेता ने दबाव बनाया।अपने ट्विटर एकाउंट पर सुषमा ने दावा किया है कि कोयला घोटाले के आरोपी संतोष बागरोडिया का डिप्लोमैटिक पासपोर्ट बनाने के लिए एक कांग्रेसी नेता ने उन पर दबाव बनाने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि वे उस नेता का नाम संसद में बताएंगी।उन्होंने कहा कि उस नेता ने उन पर काफी दबाव डाला था, लेकिन उन्होंने उसकी बात नहीं मानी।सुषमा ने इस ट्वीट से सियासी खलबली मच गई है।अब कोयला घोटाले के बहाने बीजेपी को फ्रंटफुट पर आने का नया मौका मिल गया है। कोलगेट मामले में स्पेशल सीबीआई जज भरत पाराशर ने हाल ही में संतोष बागरोडिया समेत तीन लोगों को समन जारी करके 18 अगस्त तक पेश होने को कहा है।इससे पहले कल से शुरू हुए मानसून सत्र के पहले दिन कांग्रेस सदन में काफी आक्रामक नजर आई थी।राज्यसभा में वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा की अगुवाई में कांग्रेस सांसदों ने ललितगेट मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की और पक्ष से बहस की पेशकश के बावजूद सुषमा-वसुंधरा के इस्तीफे की मांग पर अड़े रहे।आपको बात दें कि संतोष बागरोडिया राजस्थान से कांग्रेस के नेता हैं और तीन बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं।मंगलवार को कोयला घोटाले की सुनवाई करते हुए स्पेशल सीबीआई जज भरत पराशर ने समन जारी करते हुए संतोष बागरोडिया, एचसी गुप्ता और एलएस जनोती को 18 अगस्त को पेश होने के लिए कहा था। इसी के बाद बुधवार को सुषमा ने यह ट्वीट किया।बागरोडिया पर कोयला घोटाले में एएमआर आयरन एंड स्टील कंपनी को महाराष्ट्र का बंदेर कोल ब्लॉक अवैध तरीके से दिलाने का आरोप लगा है।कांग्रेस सरकार में बागरोडिया मंत्री भी रह चुके हैं।