मथुरा कांड के लिए राज्य-केंद्र सरकार जिम्‍मेदार: मायावती

June 07, 2016 | 12:02 PM | 1 Views
mayawati-on-mathura-scandal-niharonline

बहुजन समाज पार्टी की अध्‍यक्ष मायावती ने मथुरा के जवाहरबाग कांड के सम्‍बंध में कहा है कि इसके लिए यूपी की सपा सरकार के साथ-साथ केन्द्र सरकार भी कम जिम्‍मेदार नहीं है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश बीजेपी के लोग इस मामले में नाटकबाजी कर रहे हैं जबकि केन्द्रीय मंत्रीगण केवल कोरी बयानबाजी कर रहे हैं जबकि सपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्‍वस्‍त हो चुकी है और लोग दहशत में हैं।

मायावती ने कहा कि राज्यपाल भी इस मामले में खामोश बने हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि केन्द्र सरकार की निष्क्रियता व लापरवाही को लेकर भी लोग सवाल उठा रहे हैं कि धार्मिक नगरी मथुरा में केन्द्र सरकार की खुफिया एजेन्सी क्या कर रही थी? केन्द्र सरकार की भी यह लापरवाही ही मानी जायेगी जो उसने अपनी खुफिया एजेंसी से जानकारी लेकर राज्य सरकार को सचेत क्यों नहीं किया और आगे की कोई उचित कार्रवाई क्यों नहीं की? 

मायावती ने कहा कि मथुरा में होने वाली अवैध गतिविधियों के खिलाफ सपा सरकार दो वर्ष से ज्यादा समय तक खामोश क्यों बैठ रही। वहां दो पुलिस अधिकारियों के शहीद होने के साथ-साथ करीब 30 लोगों की जान चली गई। उन्‍होंने कहा कि ये दोनों पार्टियां आपस में मिली हुई हैं जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश की आम जनता का जीवन मुहाल हो रहा है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय