दिल्ली में नीतीश कुमार की सभा में हंगामा

August 08, 2015 | 03:24 PM | 1 Views
nitish_kumar_niharonline

दिल्‍ली में बिहार फाउंडेशन चैप्‍टर का उद्घाटन करने पहुंचे बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में जमकर हंगामा हुआ। कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग पर्चे दिखाते हुए हंगामा करने लगे और नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।हालांकि, हंगामे के बावजूद नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया और हंगामा करने वालों का धन्‍यवाद देते हुए कहा कि अगर ये लोग प्रदर्शन ना करते तो यह कार्यक्रम खबरों में ना आता।उन्‍होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि इस चैप्‍टर की स्‍थापना बिहार के प्रवासी लोगों के लिए किया गया है ताकि वो लोग अपने राज्‍य से जुड़े रहें और राज्‍य के विकास में योगदान दे पाएं।इसके साथ ही उन्‍होंने एक बार फिर बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा देने की मांग करते हुए कहा कि पूरे देश के लिए एक ही नीति बनें। आपको बता दें कि नीतीश कुमार आज मंडी हाऊस के श्री राम सेंटर में बिहार फाउंडेशन के दिल्ली चैप्टर के शुभारम्भ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय