विपक्ष ने कहा-माफी मांगे स्मृति ईरानी

February 26, 2016 | 04:05 PM | 1 Views
smriti-parliament-congress-demanded-an-apology-niharonline

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने जब जेएनयू में मां दुर्गा के बारे में कुप्रचार और महिषासुर के महिमामंडन के बारे में जब बोला तो विपक्ष इसे सहन नहीं कर सका।विपक्ष ने इस मसले पर ताबड़तोड़ हमले किए और सदन की कार्यवाही भी बार-बार बाधित हुई।कांग्रेस ने स्मृति पर दुर्गा के अपमान का आरोप लगाया और कहा कि स्मृति को इस मुद्दे पर माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस ने स्मृति ईरानी के इस कदम को आपत्तिजनक बताया और कहा कि उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि ये गलत परंपरा है और ईरानी अगर माफी नहीं मांगतीं हैं तो इसका असर सदन की कार्रवाई पर पड़ेगा।स्मृति ईरानी ने कहा था कि ये छात्र महिषासुर को पूर्वज मानते हैं लेकिन मां दुर्गा का अपमान करते हैं।स्मृति ईरानी ने संसद में बहस के दौरान महिषासुर दिवस के आयोजन का एक पर्चा पढ़कर सुनाया था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय