इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमीश्नर ललित मोदी की मदद को लेकर विवादों में घिरीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंची हैं।नीति आयोग की बैठक समाप्त होने के बाद वह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलेंगी और ललित मोदी विवाद पर अपनी सफाई दे सकती हैं।सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिलहाल वसुंधरा से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है।इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी।समझा जा रहा है कि दोनों के बीच करीब दो घंटे चली बैठक में वसुंधरा समेत हाल के दिनों में सुर्खियां बटोरने वाली तमाम विवादों पर चर्चा हुई।सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में वसुंधरा को नीति आयोग की बैठक में शामिल होने देने का फैसला किया गया था।उधर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधाते हुए कहा कि वह राजधर्म निभाएं न कि राजेधर्म।कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवाद का ढोंग कर रही है।उन्होंने कहा कि ललित मोदी के समर्थन कर काले धन को बढ़ावा दिया जा रहा है।