उप राष्ट्रपति ने की मुस्लिमों से भेदभाव को दूर करने की मांग

September 01, 2015 | 11:31 AM | 1 Views
Hamid_Ansari_niharonline

उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने मोदी सरकार से मुस्लिमों के साथ हो रहे भेदभाव को दूर करने की मांग की है। हामिद ने कहा है कि मुस्लिमों को आ रही समस्याओं पर सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए और इसे दूर करने के लिए सकारात्मक कदम उठाने चाहिए। उप राष्ट्रपति हामिद ने मोदी सरकार के सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर मुस्लिमों की पहचान एवं सुरक्षा को मजबूत करने की मांग की है।

                                      अंसारी ने कहा कि सशक्तीकरण, राजकीय संपत्ति में समान हिस्सेदारी और निर्णय लेने की प्रक्रिया में निष्पक्ष हिस्सेदारी जैसे मुददे, जो मुस्लिमों के समक्ष हैं, हल करने के लिए रणनीतियां और कार्य पद्धतियां विकसित करना चुनौती है।उन्होंने कहा कि राजनीतिक दूरदर्शिता से ही सामाजिक शांति संभव है।अंसारी ने कहा कि देश की 14 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है और धर्मनिरपेक्ष राज्य के तहत रहने वाले मुस्लिम अल्पसंख्यकों का भारत का अनुभव बाकियों के लिए अनुसरण का मार्ग बनना चाहिए।आपको बात दें कि सोमवार को योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिमों को लेकर विवादास्पद बयान दिया था।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय