उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर ऐसा बयान दे डाला जिससे बवाल खड़ा हो सकता है। योगी आदित्यनाथ ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि लव-जिहाद को मुसलमानों का दोहरा अस्त्र है। इसे रोकने के लिए हिंदुओं को अमीर-गरीब और ऊंच-नीच का भेद भूलना होगा।योगी ने कहा कि आज यह जरूरी है कि हिंदू एकजुट रहे अगर वह बंटा रहेगा तो मुसलमान उस पर हावी हो जायेंगे।आदित्यनाथ ने संकटमोचन मनोकामना महायज्ञ में पूर्णाहुति के कार्यक्रम में मौलवियों पर हमला करते हुए कहा कि आतंकी संगठन आईएसआईएस कई लोगों की गला रेतकर हत्या कर रहा है, लेकिन वे इनके नाम फतवा जारी नहीं कर पा रहे हैं।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले जब धर्म आधारित जनसंख्या का आंकड़ा जारी किया गया था, उस समय भी मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या को लेकर आदित्यनाथ ने विवादास्पद बयान दिया था।उन्होंने कहा था कि जिस रफ्तार से मुसलमानों की संख्या बढ़ रही है, वह हिंदू समाज के लिए खतरे की घंटी है। अगर यही स्थिति रही तो आने वाले वर्षों में देश से हिंदुओं का नामोनिशान मिट जायेगा। ऐसा नहीं है येागी ने इस तरह के बयान पहली बार दिए हो इससे पहले भी कई बार योगी ने विवादास्पद बयान दिए हैं।