दिल्ली में डेंगू से अब तक 25 की मौत

September 23, 2015 | 03:30 PM | 1 Views
Dengue_killed_25_people_delhi_niharonline

दिल्ली में डेंगू का कहर अभी भी जारी है। डेंगू की वजह से मंगलवार को दो और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ हीं दिल्ली में डेंगू से मरने वालों की संख्या 25 हो गई। राजधानी दिल्ली में डेंगू से मरने वालों का सिलसिला जारी है। अस्पतालों में भी डेंगू के मरीजों की भीड़ लगी है।

बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से जगह-जगह जलजमाव हो गया जिस वजह से डेंगू का प्रकोप फैल रहा है।लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार लगभग 200 मरीज बुखार के इलाज के लिए आए हैं जिनमें से तीन के डेंगू से पीड़ित होने की पुष्टि हुई। आधिकारिक आकड़ों की माने तो 19 सितम्बर तक कुल 3791 लोग डेंगू से पीड़ित थे, जबकि इससे 17 लोगों की मौत हो गई है।

दिल्ली के अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की भीड़ के बीच दिल्ली और केंद्र सरकार शहर में इस बीमारी को काबू में करने के प्रयास जारी रखे हुए हैं। दिल्ली में पिछले छह वर्ष में डेंगू का यह सबसे भीषण प्रकोप है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को एक परामर्श जारी करके मच्छरों के पैदा होने पर रोक लगाने के कदम तेज करने को कहा है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय