याकूब की अपील खारिज करने वाले जज को धमकी

August 07, 2015 | 11:03 AM | 2 Views
Dipak_Misra_SC_judge_niharonline

मुंबई बम धमाकों के आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी याकूब मेमन की फांसी रोकने से मना करने वाले सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा को जान से मारने की धमकी दी गई है।चिट्ठी मिलने के बाद न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा के सरकारी आवास के चारों तरफ सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है।उनके घर व काफिले को जेड प्लस जैसी सुरक्षा दी गई है।उनकी सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के कमांडो की ड्यूटी लगाई गई है।बता दें कि उनके तुगलक रोड स्थित सरकारी बंगले पर आई गुमनाम चिट्ठी में कहा गया है कि उन्हें जितनी सुरक्षा बढ़ानी है बढ़ा लें, वे उन्हें खत्म कर देंगे। चिट्ठी मिलते ही इसकी सूचना तुरंत तुगलक रोड थाना समेत पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी व सुरक्षा एजेंसियों को भी दी गई।तुगलक रोड थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जांच में स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां जुट गई हैं।डीसीपी नई दिल्ली जिला विजय सिंह ने इसकी पुष्टि की है।याकूब की फांसी की सजा रोकने से मना करने वाले सुप्रीम कोर्ट के तीन सदस्यीय खंडपीठ में न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति प्रफुल्ल पंत व न्यायमूर्ति अमिताव राय शामिल थे।दो बार याकूब के अधिवक्ता ने खंडपीठ के समक्ष फांसी रोकने के लिए पुनर्विचार याचिका दायर की थी।खंडपीठ का नेतृत्व दीपक मिश्रा ने किया था।मेमन की फांसी के बाद 30 जुलाई को ही तीनों न्यायमूर्तियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।इनके आवास पर आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ के जवानों पर है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय