मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को उड़ाने की धमकी

September 29, 2015 | 02:48 PM | 1 Views
mumbai_taj_hotel_terror_threat_niharonline

मुंबई के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और ताज होटल पर आतंकी हमले की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त कर दी गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात ड्यूटी पर तैनात एयरपोर्ट मैनेजर को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया और धमकी दी। कॉलर ने मैनेजर से कहा था कि उसने रेकी कर ली है। वो भी विस्फोटकों से भरी गाड़ी के साथ। अब उसकी साजिश तीन जगह धमाके करने की है। इस सूचना के बाद ताज होटल में बम स्क्वायड पहुंच चुका है। इसके साथ हीं सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।

आपको बता दें कि धमकी देने वाले ने तीन जगहों को बम से उड़ाने की धमकी दी है इस वजह से मुबंई के पॉश इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस इसकी जांच इस एंगल से भी कर रही है कि यह कोई अफवाह न हो लेकिन वह सुरक्षा में कहीं कोई खामी नहीं छोड़ना चाहती।

यह धमकी ऐसे समय में दी गई है जब बुधवार को ही 7/11 के मुंबई लोकल सीरियल बम धमाकों में 12 लोगों को सजा सुनाया सकता है। प्रोसीक्यूशन 12 में से 8 को मृत्युदंड देने की मांग कर रहा है।ऐसे में एक बार फिर बम धमाके की धमकी से मुबंई में दहशत है। 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय