निर्भया की मां ने कहा-कानून में बदलाव जरूरी

December 21, 2015 | 04:44 PM | 2 Views
nirbhaya-mother-asha-devi-changes-in-law-niharonline

दिल्‍ली गैंगरेप केस में दोषी नाबालिग की रिहाई के खिलाफ दिल्‍ली महिला आयोग की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज होने पर ‘निर्भया‘ के माता-पिता ने नाखुशी जताई है।‘निर्भया‘ की मां आशा देवी ने कहा कि कानून में बदलाव के लिए और कितनी निर्भया की जरूरत होगी? सिस्‍टम के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी। वैसे भी हमें उम्‍मीद नहीं थी कि सुप्रीम कोर्ट हमारे पक्ष में फैसला सुनाएगा।
आशा देवी ने कहा कि मैं पूछना चाहती हूं कि देश के कानून में परिवर्तन के लिए कितनी निर्भया की आवश्‍यकता पड़ेगी। यह केवल निर्भया की लड़ाई नहीं है।यह लड़ाई देश के हर उस बेटी की है जो असुरक्षित है।पीडि़ता की मां ने बताया कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हारी नहीं हूं।अदालत का फैसला मुझे नहीं रोक सकता है।मुझे लंबी लड़ाई लड़नी है। जब तक कानून में परिवर्तन नहीं होता, मैं लड़ाई जारी रखूंगी।
आपको बता दें कि दिल्‍ली महिला आयोग ने शनिवार देर रात दायर विशेष याचिका में दोषी की रिहाई पर रोक लगाने का अनुरोध किया था, जिसे उच्‍चतम न्यायालय ने सोमवार सुबह खारिज कर दिया।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय