दिल्ली में जारी है डेंगू का कहर,अबतक 11 की मौत

September 16, 2015 | 02:28 PM | 2 Views
Mosquito_dengue_delhi_niharonline

राजधानी दिल्ली में डेंगू का कहर जारी है। इस भयंकर बीमारी से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1800 से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में हैं। इस हालात से निपटने के लिए अब दिल्ली सरकार भी तैयार हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में अब डेंगू का टेस्ट सिर्फ 600 रुपये में होगा जबकि प्लेटलेट काउंट का टेस्ट 50 रुपये में होगा। इसके साथ हीं सरकारी अस्पताल में ये टेस्ट फ्री होंगे साथ ही रविवार तक अस्पतालों में 1000 बेड और बढ़ाए जाएंगे। निजी अस्पतालों से भी बेड बढ़ाने को कहा गया है।

आपको बता दें की डेंगू के कहर से कई लोग जूझ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों के साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से तो कई प्राइवेट अस्पताल ने मरीजों का इलाज करने से मना कर दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर किसी भी अस्पताल ने मरीजों को भर्ती करने से मना किया तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं इस बीमारी से पीड़ित लोग घरेलू उपचार का भी सहारा ले रहे हैं। घरेलू उपचार में बकरी का दूध सबसे सही और महत्वपूर्ण मना जाता है। बकरी के दूध से डेंगू में बहुत जल्द ही राहत मिल जाती है। ऐसे में बकरी के दूध की कीमत भी 2000 रूपये प्रति लीटर हो गई है। जहां आमतौर बकरी का दूध 35 से 40 रूपये लीटर मिलता है वहीं डेंगू की वजह से इसकी कीमत आसमान छू रही है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय