दिल्ली सरकार का तोहफा,बकाया बिजली बिल में छूट

August 17, 2015 | 10:56 AM | 1 Views
Power_Meter_delhi_niharonline

दिल्ली सरकार ने बिजली बिल न चुका पाने वाले गरीब तबके के लोगों को तोहफा दिया है।राज्य सरकार ने गरीब लोगों को बकाया बिल का भुगतान करने पर तकरीबन 60 फीसदी छूट देकर बड़ी सौगात दी है। इस छूट को लेकर रविवार को योजना का एलान किया है। खासकर झुग्गीबस्ती व कच्ची कॉलोनी के लोगों के लिए बकाया बिल चुकाने में सरकार की तरफ से रियायत दी गई है। इसके तहत देरी से बिल चुकाने पर लगने वाला सरचार्ज तकरीबन सौ फीसदी माफ हो जाएगा और बकाया बिल में दो तिहाई की छूट प्राप्त होगी। योजना के अनुसार अभी तक जिन लोगों का बिल बकाया है, उन्हें 250 रुपये प्रति माह के हिसाब से बिल चुकाने के लिए कहा गया है। केवल इतना ही नहीं सरकार ने इस तबके के लिए सहुलियतों में खासा इजाफा करते हुए बकायदारों को कई श्रेणियों में बांटा है। बकायेदारों को कई श्रेणियों में बांटकर भुगतान में छूट की व्यवस्था की गई है।एकमुश्त भुगतान नहीं कर पाने वाले चार महीने की किश्तों में बिल चुका सकते हैं।साथ ही साथ बिजली दुरुपयोग व अवैध इस्तेमाल के मामलों में सरचार्ज पर छूट के साथ-साथ 50फिसदी बकाया बिल माफ कर दिया जाएगा। फिर बिजली कनेक्शन उपयुक्त श्रेणी में बदलकर या गैर-घरेलू उपयोग के लिए अलग मीटर लगा दिया जाएगा।सरकार की इस पहल से गरीब तबके लोगों को काफी राहत मिलेगी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय