स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा कड़ी

August 14, 2015 | 04:38 PM | 2 Views
high_Security_on_Independence_Day_niharonline

कल यानि 15 अगस्त को भारत अपना 69वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस मौके पर मिल रहीं आतंकी धमकियों के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। लालकिला व उसके आसपास दिल्ली पुलिस के छह हजार जवान सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। इनके अलावा 200 से अधिक कमांडो और शार्प शूटर अलग-अलग जगहों पर मौजूद रहेंगे। इस इलाके में पुलिस ने लगभग 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिनके जरिये वहां आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी। सुरक्षा को अधिक पुख्ता बनाने के लिए पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल करेगी। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वह किसी संदिग्ध व्यक्ति या सामान को देखने पर तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दें।पुलिस के अनुसार, हाल में देश के अंदर कई आतंकी घटनाएं हुई हैं। आईबी ने भी हमले की आशंका को देखते हुए पुलिस को अलर्ट किया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई वीवीआईपी लालकिले पर मौजूद रहेंगे। इसके चलते पुलिस किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहती। समारोह के दौरान दिल्ली पुलिस के छह हजार जवान लाल किले के बाहर एवं अंदर तैनात रहेंगे। लालकिले के समीप ऊंची इमारतों पर शार्प शूटर तैनात रहेंगे। इसके साथ ही कुछ जगहों पर ऊंचे मचान बनाए गए हैं, जिनके ऊपर मौजूद कमांडो समारोह में आने वाले लोगों पर नजर रखेंगे।पुलिस ने लालकिले के अंदर, बाहर व आसपास में 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।इनकी फुटेज देखने के लिए एक बड़ा कंट्रोल रूम बनाया गया है।स्वतंत्रता दिवस के दिन भी कंट्रोल रूम में पुलिस की एक टीम मौजूद रहेगी, जो सभी कैमरों की फुटेज पर ध्यान रखते हुए संदिग्धों की पहचान करेगी। किसी भी संदिग्ध को देखने पर तुरंत यह पुलिसकर्मी उस प्वाइंट पर मौजूद टीम को सूचित करेंगे।लालकिले के अलावा राजधानी के प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों, ऐतिहासिक स्थलों आदि की सुरक्षा का खास ध्यान रखने के लिए प्रत्येक थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गए हैं।उन्हें लगातार अपने क्षेत्र में गश्त करने को कहा गया है।इसके साथ ही जगह-जगह पिकेट बनाकर संदिग्ध वाहनों की जांच करने के निर्देश भी दिए गए हैं।पुलिसकर्मी अपने इलाके में साइबर कैफे एवं होटलों में के अलावा किरायेदारों के सत्यापन को लेकर भी अभियान चलाया जा रहा है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय