दिल्ली के सभी प्राईवेट स्कूलों में मैनेजमेंट कोटा खत्म

January 07, 2016 | 11:48 AM | 1 Views
delhi-government-scraps-management-other-quotas-in-private-schools-niharonline

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन को लेकर चल रही धांधली को खत्म करने के लिए एक नया नियम लागू करने की पहल शुरू की है।केजरीवाल के नए नियम के मुताबिक अब दिल्ली के सभी प्राईवेट स्कूलों में मैनेजमेंट कोटा को खत्म कर दिया गया है।

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए अब किसी तरह का मैनेजमेंट कोटा नहीं चलेगा।हालांकि आर्थिक रूप में कमजोर बच्चों के लिए 25 प्रतिशट सीटों वाले कोट को केजरीवाल सरकार ने सुरक्षित रखा है।

इस नए फॉर्मूले के बाद दिल्ली में एडमिशन के लिए 75 फीसदी सीटें आम बच्चों और 25 फीसदी सीटें गरीब बच्चों के लिए होंगी।इन सीटों में से मैनेजमेंट कोटे को पूरी तरह से खत्म कर केजरीवाल ने सभी स्कूलों को नया नियम लागू करने का आदेश दे दिया है।साथ ये भी कहा कि राजधानी के जो प्राइवेट स्कूल इस नियम का पालन नहीं करेंगे उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी।

लिहाजा ऐसे में स्कूलों में मैनेजमेंट कोटा के नाम पर एडमिशन का बिजनेस खत्म होगा।केजरीवाल ने कहा कि नए नियम को दिल्ली की जनता के हक में और पारदर्शी बरतने के लिए लिया लागू किया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय