सुप्रीम कोर्ट को उड़ाने की धमकी

August 18, 2015 | 11:43 AM | 2 Views
supreme_court_niharonline

सुप्रीम कोर्ट को किसी ने बम से उड़ा देने की धमकी दी है। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने ई-मेल के जरिए यह धमकी दी है। ये ई-मेल दिल्ली पुलिस को मिली है। इस ई-मेल के मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही कोर्ट परिसर की जांच भी की गई लेकिन किसी तरह को कोई संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लगा। ये धमकी किस व्यक्ति ने भेजा ये पता नहीं चल पाया है। इससे पहले याकूब की फांसी की सजा को रोकने से इन्कार करने वाले सुप्रीम कोर्ट के जज दीपक मिश्रा को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।इस घटना पर कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कहा है कि इस तरह की धमकियों को गंभीरता से लेना चाहिए। कानून लागू करने वाली एजेंसियों को धमकी पर सख्त होने की जरूरत है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोमवार को दिल्ली पुलिस को एक ई-मेल मिला जिसमें कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट में बम प्लांट कर दिया गया है। कभी भी बम फट सकता है। ई-मेल कहां से भेजा गया है, इस बारे में साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है।उधर, सूचना मिलते ही नई दिल्ली जिले के सभी थानों के इंस्पेक्टरों को सुप्रीम कोर्ट भेज दिया गया। बस निरोधक दस्ता, एंबुलेंस व फायर बिग्रेड समेत कई सुरक्षा एजेंसियां भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई। कोर्ट के सभी कमरों को खाली करवा कर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई, लेकिन कहीं भी बम नहीं मिला।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय