जीवनस्‍तर को ऊंचा करने लिए इंटरनेट जरूरी हैःजुकरबर्ग

October 28, 2015 | 05:50 PM | 1 Views
mark-zuckerberg-at-iit-delhi-niharonline

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने दिल्‍ली के टाउनहॉल में आईआईटी के छात्रों को संबोधित किया। अपने छोटे से संबोधन में उन्‍होंने कहा कि हमारे पास भारत में कई अवसर है। इस दौरान उन्होंने  भारत, पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान में आये भूकंप को लेकर चिंता जताई और कहा कि ऐसे मौकों पर सबकों साथ खड़े होना चाहिये। उन्‍होंने कहा कि वो भारत आकर खासा उत्‍साहित है।

एक छात्र ने उनसे पूछा कि वो भारत इतनी दिलचस्‍पी क्‍यों दिखा रहे हैं ? इस सवाल का जवाब देते हुए जुकरबर्ग ने कहा कि भारत में लगभग 13 करोड़ से ज्‍यादा लोग फेसबुक का इस्‍तेमाल करते हैं। भारत हमारे लिए सबसे अहम है। यहां जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है हम उन तक पहुंचना चाहते हैं। लोग इसके माध्‍यम से शिक्षा की बात करते हैं सुरक्षा की बात करते हैं।

जब उनसे ये सवाल पूछा गया कि आप ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को फेसबुक से क्‍यों जोड़ना चाहते हैं ? और आप इसे कैसे करेंगे ? इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, यह एक मूल सवाल है, मैं लोगों के जीवनस्‍तर को सुधारने के लिए उन्‍हें इंटरनेट से जोड़ना चाहता हूं।1500 मिलियन लोगों को इंटरनेट से जोड़ना शानदार अनुभव है।लोगों के जीवनस्‍तर को ऊंचा करने लिए और लोगों को शिक्षित करने के लिए. जन-जागरूकता के लिए भी इंटरनेट जरूरी है।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय