सेल्फी के क्रेज ने ली फिर एक और जान

February 01, 2016 | 03:08 PM | 1 Views
teenager-dies-attempting-selfie-with-a-speeding-train-niharonline

सेल्फी लेने के चक्कर में होने वाली मौतों का सिलसिला लगतार बना हुआ है। 17 साल का एक किशोर सेल्फी लेते समय ट्रेन के नीचे आकर कुचला गया। रविवार शाम देना सुकुमार नाम का किशोर अपने दोस्तों के साथ पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वंडालूर और उरापकम लाइन पर आ रही ट्रेन ने सुकुमार को कुचल दिया।
 सुकुमार 12वीं क्लास का छात्र था। वह पूनामल्लै के जेम्स स्ट्रीट में रहता था। रविवार को सुकुमार अपने पांच दोस्तों के साथ वंडालूर चिडि़याघर घूमने गया था। वहां से निकलकर सबने एक दुकान पर नाश्ता किया। इसके बाद सभी दोस्त रेलवे पटरी के पास पहुंच गए।
पटरी के किनारे ये सभी दोस्त आपस में बात करते हुए अपने-अपने स्मार्टफोन से एक-दूसरे की तस्वीरें और सेल्फी ले रहे थे। इतने में उन्हें चेंगलापट की ओर जाने वाली एक ईएमयू आती दिखी। सभी दोस्तों ने तेज रफ्तार में पीछे से आ रही ट्रेन के आगे आकर सेल्फी लेने का फैसला किया।
घटना के समय वहां मौजूद सुकुमार के दोस्तों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि हमें लगता है कि मृत किशोर ट्रेन की रफ्तार का सही अंदाजा नहीं लगा सका। बाकी दोस्त ट्रेन आने पर जहां पटरी से हटने में कामयाब रहे, वहीं सुकुमार को ट्रेन ने टक्कर मार दी। वह अपने दोस्तों की तरह जल्दी नहीं हट सका।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय