दिल्ली ट्रैफिक कांस्टेबल ने महिला को मार दी ईंट

May 11, 2015 | 04:30 PM | 60 Views
traffic_police_constable_hits_a_lady_by_brick_niharonline

खुद को लोगों की मित्र बताने वाली दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को एक महिला पर इतना गुस्सा आया कि उसने उसे ईंट उठाकर मार दी।महिला का आरोप है कि पुलिसवाला उससे रिश्वत की मांग कर रहा था जिससे महिला ने इनकार कर दिया था।यह घटना दिल्ली के खान मार्केट इलाके में हुई जहां यह आरोपी पुलिसवाला चेकिंग कर रहा था।उसने महिला को रोका और रेड लाइट क्रॉस करने का आरोप लगाकर चालान काटने को कहा।महिला ने बताया कि मैंने उससे कहा कि आप चालान कर दीजिए तो पुलिसवाले ने कहा कि 200 रुपये दो और बिना पर्ची के ही हो जाएगा।महिला ने रिश्वत के 200 रुपये देने से इनकार कर दिया और अपनी स्कूटी पर आगे बढ़ने लगी।महिला के मुताबिक इस पर पुलिसकर्मी सतीश चंद्रा गुस्सा हो गए और उन्होंने महिला की स्कूटी को लात मारकर गिरा दिया।इससे महिला और स्कूटी की सीट पर पीछे बैठे दोनों बच्चे नीचे गिर गए।इस पर महिला ने एक पत्थर उठाकर चंद्रा की बाइक पर मारा।जिसके जवाब में पुलिसवाले ने महिला को ईंट मारी।महिला को हल्की चोट आई है।इस मामले में कांग्रेस की नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस लोगों की रक्षा करने के लिए है, वो चालान काट सकते थे, लेकिन ईंट उठाकर मारना, कहां का नियम है।इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।वहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है।दिल्ली पुलिस के प्रमुख का कहना है कि इस मामले में उक्त हेड कांस्टेबल पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है।मैं दिल्ली पुलिस की ओर से इसकी घोर निंदा करता हूं।उधर, स्पेशल ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर मुकेश चंद ने कहा कि सतीश को सस्पेंड कर दिया गया है।यह शर्मनाक है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय