पीसीआर वैन में हुआ बच्ची का जन्म

May 16, 2015 | 01:58 PM | 117 Views
woman_labourers_delhi_cops_help_to_deliver_baby_in_pcr_van_niharonline

दिल्‍ली पुलिस ने मानवीयता दिखाते हुए पीसीआर वैन में बच्‍ची का जन्‍म कराया।शांतिवन में शुक्रवार को काम कर रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई।पति ने पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मियों से मदद मांगी।पुलिसकर्मी वैन से महिला को अस्पताल के लिए चल पड़े।इस दौरान महिला ने वैन में ही बच्ची को जन्म दिया।इसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों को कस्तूरबा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया।डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची और उसकी मां दोनों की हालत ठीक है।इस सराहनीय कार्य की जानकारी मिलने पर पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने पीसीआर में तैनात सिपाही सुनील और दीपक को पुलिस मुख्यालय में बुलाकर शाबाशी दी।पुलिस के मुताबिक 28 वर्षीय रेखा शांति वन में सफाई का काम करती हैं और मध्य जिले में परिवार के साथ रहती हैं।शुक्रवार को रेखा शांतिवन की सफाई कर रही थी।संयोग से पति भी शांतिवन में ही था।करीब तीन बजे रेखा को प्रसव पीड़ा हुई।रेखा का पति ऑटो के लिए शांतिवन से बाहर निकले।सड़क पर आते ही उन्हें पीसीआर दिखी।उन्होंने रोकने के लिए आवाज लगाई।इस पर दीपक ने गाड़ी रोक दी।अजय की गुहार सुनकर सुनील और दीपक मदद करने को तुरंत तैयार हो गए।दोनों पीसीआर लेकर शांतिवन के गेट पर आ गए।रेखा को स्टेचर पर लिटाया और वैन में रखा।उन्होंने शांतिवन में मौजूद तीन अन्य महिलाओं को भी वैन में बैठा लिया।इसके बाद कस्तूरबा गांधी अस्पताल के लिए चल पड़े।रास्ते में ही रेखा ने बच्ची को जन्म दे दिया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय