उत्तराखंड में तूफान का कोहराम, चट्टान गिरने से 10 की मौत

May 23, 2016 | 11:49 AM | 1 Views
10-dead-after-landslide-in-teoni-area-of-chakrata-uttarakhand-niharonline

उत्तराखंड प्रदेश के चकराता में तूफान ने ऐसा कोहराम मचाया कि कई लोग इसकी चपेट में आ गए। इस प्राकृतिक प्रकोप में दस लोगों की जान जाने की खबर है।चकराता के चातरा गांव में चले तेज तूफान के दौरान चट्टान गिर गई।

उत्तराखंड के जौनसार बावर के राजस्व क्षेत्र तहसील त्यूनी में आए जबरदस्त आंधी तूफान में हनोल के चातरा गांव के पास चट्टान गिर गई जिससे डेरे में रह रहे 16 नेपाली मजदूरों में से लगभग 10 मजदूरों की चट्टान के निचे दबने से मौत हो गई। जिलाधिकारी देहरादून के आदेशों पर राहत बचाव कार्य के लिए एसडीएम चकराता, एसडीएम विकासनगर, एसडीएम पुरोला सहित तमाम प्रशासनिक अमले को मौके के लिए रवाना होने के निर्देश दिए हैं।

जेसीबी द्वारा सोमवार सुबह तक राहत बचाव कार्य जारी रहा। मृतकों में एक महिला दो बच्चों सहित सात पुरूषों के मरने की सूचना है। इस तूफान से लगभग आधा दर्जन से ज्यादा घरों की छत उड़ गई।हनोल से चातरा के लिए पीएमजीएसवाई द्वारा बनाये जा रहे मार्ग पर निर्माण कार्य के लिए उक्त मजदूर आए थे। बताया जा रहा है कि यह जौनसार बावर का अब तक का सबसे बड़ा हादसा है। कंप्रेसर से चट्टान को तोड़ा जा रहा है। प्रशासन को सभी शव निकालने में सफलता मिली है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय