जम्मू-कश्मीर में ग्रेनेड से हमला,14 लोग घायल

May 09, 2015 | 05:22 PM | 118 Views
14_people_injured_in_grenade_attack_in_shopian_district_jammu_kashmir_niharonline

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया।इसमें 14 लोगों के घायल होने की ख़बर आ रही है।घायलों में दो नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं।घटना श्रीनगर से 52 किमी दूर शोपियां कस्बे में एक बाजार में हुई।आतंकियों ने पुलिस दस्ते को निशाना बनाकर यह ग्रेनेड फेंका था।हालांकि, ग्रेनेड लक्ष्य पर नहीं लगा और एक भीड़ भाड़ वाली जगह पर फट गया।घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।इस बीच सुरक्षा बलों ने राजौरी जिले में आतंकियों के ठिकाने का पता लगाया है।यहां से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया।रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि मिली जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चालाया था।आतंकियों के ठिकाने से एक एके 47 राइफल, 212 एके राइफल की गोलियां, आठ मैगजीन, एक जीपीएस, तीन दूरबीन, चार रेडियो आदि बरामद किया गया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय