पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठन के करीब 300 आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने के लिए तैयार हैं। ये आतंकवादी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से भारत में प्रवेश करने की ताक में हैं। पीओके में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई एवं सेना के सक्रिय सहयोग से 17 आतंकवादी शिविर संचालित हो रहे हैं। इस बात का खुलासा डोजियर में हुआ है।जानकारी के मुताबिक पाक के लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठन भारत में घुसपैठ की ताक में हैं। उनका मकसद भारत में आतंक को काफी तेजी से हावी करना और नुकसान पहुंचाना है। इसके लिए वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के रास्ते का इस्तेमाल करने वाले है। इसकी जानकारी डोजियर की सूचना के तहत हुई। जिसमें साफ है कि इस बात की जानकारी खुफिया एजेंसियों के संज्ञान में आ चुकी है। सबसे खास बात तो यह है कि आईएसआई और सेना के सहयोग से चल रहे लश्कर, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन और कुछ अन्य आतंकवादी संगठनों के इन 17 शिविरों के बारे में विस्तृत सूचना है। जिससे खुफिया एजेंसियां इन आतंकियों को प्लान को फेल करने के लिए हर संभव कोशिश भी की जा रही है।सूत्रों की मानें तो सुरक्षा एंजेसियों ने शिविरों की सटीक स्थिति, हर शिविर में कितने लोग हैं, कौन सा शिविर पाकिस्तानी सेना की किस इकाई के निरीक्षण में हैं। इतना ही नहीं उन्हें कैसे कैसे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन सभी बातों की जानकारी एकत्रित कर ली है। जिसमें यह बात सामने आई है कि शिविरों में तैयार किए गए करीब 300 आतंकी भारत में प्रवेश करने का मौका ढूंढ रहे हैं और हर पल एलर्ट हैं। इसके लिए वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) का रास्ता उपयोग में लाना चाहते हैं, लेकिन सुरक्षा कर्मियों की लगातार मुस्तैदी और चैकसी की वजह से ये आतंकी अभी सफल नहीं हो पाए हैं। हालांकि इसके लिए वे जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के लिए तरह तरह के रास्ते अपना रहे हैं।