मोदी का स्मार्ट सिटी का सपना अब पूरा होने जा रहा है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए केन्द्र सरकार ने देश के उन 98 शहरों के नामों की घोषणा कर दी है जिसका चुनाव स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए किया गया है। इन नामों की घोषणा देशभर के शहरों के बीच प्रतियोगिता के बाद किया गया है। जिन शहरों को इस प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया है, उनमें लखनऊ, पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी, अहमदाबाद, गांधीनगर, बरोदा, ग्रेटर मुंबई , चेन्नई, कोयंबटुर, मदुरै, भागलपुर और मुजफ्फरपुर शामिल हैं।
पहले चरण में इस प्रोजेक्ट के लिए जिन शहरों का चुनाव किया गया उनमें 24 राजधानियां, 24 बिजनेस हब, 19 कल्चरल सेंटर शामिल हैं। पटना, बेंगलुरु, कोलकाता, तिरुअनंतपुरम और शिमला जैसे शहर पहले चरण में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। हर राज्य को कम से कम से एक स्मार्ट सिटी मिलेगी, जो पीएम मोदी के शब्दों में, किसी भी विकसित यूरोपिय शहर जैसी बेहतर क्वालिटी वाला जीवन लोगों को दे पाने में सक्षम होगी। एक स्मार्ट सिटी का टैग पाने के लिए, हर शहर का कई स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। इनमें सर्विस की सुविधाएं, मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर और शहर का ट्रैक रिकॉर्ड शामिल है।कई शहरों से आए प्रस्ताव में ये भी देखा गया कि उन्हें अमल करने में कितनी सफलता पाई गई।सभी टॉप 20 शहरों को इस साल वित्तीय मदद दी जाएगी। जबकि जो शहर इस बार नहीं चुने गए हैं उनसे कहा जाएगा कि और मेहनत करें, अपनी कमियों पर ध्यान दें और दूसरे दौर की प्रतियोगिता की तैयारी में लग जाएं।