बच्चे को इसके तहत मिली पढ़ने की सुविधा

September 28, 2015 | 02:29 PM | 1 Views
harendra_helped_by_social_media_niharonline.jpg

सड़क के फुटपाथ पर नौकरी करते-करते बच्चा रात में सड़क की रोशनी में अपनी पढ़ाई की ललक का जारी रखते हुए अपने आंखों में कुछ बनने के सपने देख रहा है एक लड़का। इसे सुनकर आप सोंच रहे यह तो कुछ फिल्म की कहानी है। पर यह कोई फिल्म की कहानी नहीं है बल्कि हेरेंद्र नामक बच्चे का रियल फिल्म है।

उत्तर प्रदेश के नोयडा जिले की गाँव में रहने वाला हरेंद्र बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। उसके पिता शारीरिक रूप से अक्षम हैं और प्राइवेट नौकरी करते हैं। जबकि मां घरेलू काम करती हैं।

हरेंद्र की तस्वीर को किसी ने सोशल मीडिया पर साझा किया और यह तस्वीर वायरल हो गयी। सोशल मीडिया पर हरेंद्र की तस्वीर पर जब सांसद डिंपल यादव की नजर पड़ी तो अखिलेश यादव ने बच्चे को 5 लाख रुपए का चेक देकर उसकी पढ़ाई का खर्चा उठाने का ऐलान किया। हरेंद्र इटावा के नंगला चौहान गांव का रहने वाला है और बड़ा होकर वह सेना में जाना चाहता है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय