शांति भूषण ने किये इन दोनों के प्रशंसा

January 22, 2015 | 02:28 PM | 14 Views

आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा डोनेशन देने वाले जाने माने एडवोकेट शांति भूषण ने दिल्ली असेंबली इलेक्शन में बीजेपी की सीएम कैंडिडेट किरण बेदी की तारीफ की है। भूषण ने ईटी से कहा, उन्हें कैंडिडेट बनाना बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक है। बेदी भी अरविंद केजरीवाल की तरह करप्शन के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं। भूषण को आम आदमी पार्टी (आप) के संरक्षक के रूप में देखा जाता है। उन्होंने खुद को बीजेपी के खिलाफ बताया है, लेकिन उनका बयान एक दुविधा का संकेत भी दे रहा है, जिसका सामना इंडिया अगेंस्ट करप्शन मूवमेंट से प्रभावित वोटर्स को करना पड़ सकता है। यह दुविधा है केजरीवाल और बेदी में से किसी एक को चुनने की। दोनों इस मूवमेंट से जुड़े रहे। केजरीवाल ने आप बनाई, जिससे शांति भूषण और उनके पुत्र एवं जानेमाने वकील प्रशांत भूषण जुड़े, जबकि बेदी ने कहा था कि वह राजनीति में नहीं आएंगी। हालांकि बेदी ने पिछले दिनों बीजेपी का दामन थाम लिया। भूषण ने अब तक आप को कुल 2 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। बेदी को बीजेपी का सीएम कैंडिडेट बनाए जाने पर शांति भूषण ने ईटी से कहा,उनकी ईमानदारी के बारे में सब लोग जानते हैं। वह शानदार पुलिस ऑफिसर रही हैं।उन्हें मैग्सेसे अवॉर्ड भी मिला है। वह अरविंद केजरीवाल से किसी मायने में कमतर नहीं हैं। भूषण ने केजरीवाल और बेदी, दोनों की प्रशंसा की है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय