सरकारी कर्मचारियों की लेट-लतीफी नहीं होगी बर्दाश्त

June 23, 2015 | 02:22 PM | 1 Views
central_warns_govt_Employees_niharonline

अब सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय में देरी से आना महंगा पड़ने वाला है।केंद्र सरकार ने सभी कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि लेट आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग डीओपीटी ने इस सूचना की चिट्ठी सभी मंत्रालयों को भेजी है।सभी सरकारी कर्मचारियों को मंत्रालय को लिखी चिट्ठी के माध्यम से कहा गया है कि कार्यालय में हर स्तर हाजिरी का ध्यान रखा जाना चाहिए।देशभर के 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को यह भी हिदायत दी गई है कि सेवा नियमों में कहा गया है कि प्रत्येक सरकारी कर्मचारी को हर समय समर्पण भाव के साथ कर्तव्य का निर्वाह करना चाहिए।विभाग ने कहा कि केंद्र ने सरकारी दफ्तरों और उससे जुड़े सहयोगी कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम प्रणाली (एईबीएसएस) समर्थित आधार सुविधा पेश की है जो दफ्तरों में अटेंडेंस की मैन्यूअल सिस्टम के स्थान पर आई है।एईबीएसएस प्रणाली का मकसद सभी विभागों एवं मंत्रालयों में समय की पाबंदी सुनिश्चित करना है।डीओपीटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दफ्तरों में कर्मचारियों के आलस में देर से आने के मामले देखे गए हैं।मंत्रालयों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सभी कर्मचारी बायोमेट्रिक सिस्टम के तहत उपस्थिति दर्ज कराएं और आदतन देर से आने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय