रहने के लिये यह शहर सबसे सस्ता है

March 04, 2015 | 04:55 PM | 35 Views
Bangalore_world_wide_cost_living_niharonline

एक इकोनॉमिक इंटेलिजेंस यूनिट नामक संगठन ने मंगलवार को वैश्‍विक स्‍तर पर किए गये अपने सर्वेक्षण रिपोर्ट में कही है कि देश के आईटी हब से मशहूर बेंगलुरु रहने के लिए दुनिया में सबसे सस्‍ते शहरों में से एक है. यही नहीं पाकिस्‍तान की वित्‍तीय राजधानी कही जाने वाली कराची भी सबसे सस्‍ते शहरों में शुमार है। न्‍यूयार्क को आधार मानते हुए दुनिया के कुल 133 शहरों के बीच व‌र्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग रिपोर्ट 2015 सर्वे में सिंगापुर लगातार दूसरे वर्ष सबसे महंगे शहरों में शीर्ष पर है, उसके बाद पेरिस, ओस्‍लो, ज्‍यूरिक और सिडनी शीर्ष पांच स्‍थान पर हैं।रिपोर्ट के अनुसार इस सूची में अंतिम 6 सस्‍ते शहरों में 4 भारतीय शहर हैं. जिसमें मुंबई, चेन्‍नई और नयी दिल्‍ली में रहना सस्‍ता है. बेंगलुरु के बाद पाकिस्‍तानी शहर 133 वें स्‍थान पर हैं, 130 वें पर मुंबई, चेन्‍नई 129 वें और नयी दिल्‍ली 128 वें स्‍थान पर है. यह सर्वे 400 अलग-अलग सेवाओं और उत्‍पादों की कीमतों को ध्‍यान में रखकर किया गया है. जिसमें 160 सेवाओं और उत्पादों में भोजन, पेय, कपड़े, घरेलू आपूर्ति और व्यक्तिगत देखभाल आइटम, घर के किराए, परिवहन, उपयोगिता बिल, निजी स्कूलों, घरेलू नौकर और मनोरंजन की लागत भी शामिल है.

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय