कनाडा में एक दिन का पीएम बना ‘भारतीय‘

March 01, 2016 | 01:51 PM | 5 Views
Canada-s-prime-minister-for-a-day-of-Indian-niharonline

कनाडा में भारतीय मूल के प्रभजोत लखनपाल को एक दिन के लिए कनाडा का प्रधानमंत्री बनाया गया है।इससे वो बेहद खुश है।दरअसल ढाई साल पहले जब प्रभजोत कैंसर से पीडित थे, तब उन्होने पीएम बनने की इच्छा जताई थी।इसके बाद जब वो ठीक हो गया और घर लौट आया तो वो ये बातें भूल गया।लेकिन ये बात मेक अ विश नामक संस्था को याद था।इसी कड़ी में प्रभजोत को एक दिन के लिए कनाडा का पीएम बनाया गया है।

उत्साहित पीजे बताते है कि एक दिन के पीएम के तौर पर ओटावा के पार्लियामेंट हिल पर जाना अद्भुत था।किसी और देश में ऐसा नहीं हो सकता।मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा।आगे उन्हांेने कहा कि आगे मैं राजनीतिज्ञ ही बनना चाहता हूँ।तभी मैं बेहतर तरीके से देशवासियों की सेवा कर सकूंगा।मेक अ विश फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए प्रभजोत ने कहा कि मैं कैंसर से लड़ा हूँ, इससे बदतर कुछ नहीं हो सकता।प्रभजोत के परिजन पंजाब के रहने वाले थे।उनके पिता लखनपाल ऑटो मैकेनिक है।

प्रधानमंत्री बनने के बाद मेक अ विश संस्था के सदस्यों ने उनका स्वागत किया, इसके बाद उन्हें पार्लियामेंट हाउस ले जाया गया।प्रभजोत को प्रेसीडेंसियल हाउस में ठहराया गया।अगले दिन कनाडा के गवर्नर जनरल डेविड जॉन्सटन ने पीजे का स्वागत किया।उन्होंने देश के विकास को लेकर उसके विचार भी जाने।पीएम जस्टिन ट्रुडो भी उससे मिले।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय