अपनी गाँव व शहर की विकास की सूचना सड़कों से होती है। शायत यहीं विकास की वजह से एक नहीं दो नहीं पूरी गाँव की औरते विदवा होने का कारण इस रोड़ विकास ही है। दरअसल तेलंगाना के महबूबनगर जिले की पेद्दकुंटा थांडा गाँव में कोई भी पुरुष नहीं दिखेंगे। जिसकी एक ही वजह है कि नेशनल हाईवे के लिए बायपास के तौर पर बनी रोड़। रोड़ वर्ष 2006 में बायपास रोड बनी है। रोड बनते ही एक्सीडेंट की घटनाएं प्रारंभ हुई है। तब से अब तक इस बायपास रोड़ पर 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और पूरे गाँव में विधवा औरते ही रहने से उनके बच्चों की पालन-पोषन के लिये इन्हें मजबूरी में जिस्मफरोशी का धंधा करना पड़ रहा है।