जिला अस्पताल में बुधवार के दिन मध्यप्रेदेश के लुटगांव निवासी बसंत पद्माकर की पत्नी सुषमा बाई (22) ने एक ऐसी बच्ची को जन्म दिया कि जिसका दिल उसके शरीर के बाहर धड़क रहा है। चिकित्सकों ने उसे जन्म के बाद तत्काल शिशु गहन चिकित्सा इकाई में शिफ्ट करने के साथ जबलपुर रेफर कर दिया। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जीके समद के अनुसार नवजात शिशु का दिल उसके सीने के बाहर धड़क रहा है। इस परिस्थिति को इकटोपिया कार्डिक कहते हैं। इसी स्थिति में तुरंत ऑपरेशन कर दिल को शरीर के अंदर करना होता है, लेकिन जिला अस्पताल में व्यवस्था न होने के चलते नवजात को मेडिकल अस्पताल जबलपुर रेफर कर दिया गया है।चिकित्सक का कहना है कि ऐसी स्थिति में बच्चे की जान बचने की बहुत कम संभावना रहती है।