ताज स्वच्च भारत बेकार : ओबामा नहीं करेंगे दीदार

January 24, 2015 | 01:39 PM | 18 Views

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्योते पर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने तीन दिनों की यात्रा पर रविवार सुबह नई दिल्ली पहुंच रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अब आगारा में ताज का दीदार करने नहीं जाएंगे। उनका 27 जनवरी को पत्नी मिशेल ओबामा के साथ ताजमहल पहुंचने का कार्यक्रम था। अब ओबामा 27 जनवरी की शाम के बजाय सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में व्याख्यान देने के बाद दोपहर ही स्वदेश के लिए रवाना हो सकते हैं। ओबामा के आगरा न जाने के पीछे बड़ी रोचक वजह बताई जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में पेट्रोल और डीजल की गाड़ी नही जा सकती है। ओबामा हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद कार से ताजमहल पहुंचने वाले थे। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मद्देनजर कार से 500 मीटर पहले उतरने और बैटरी वाली गाड़ी से ओबामा के ताजमहल पहुंचने के विचार को अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की ओर से हरी झंडी नहीं मिली है। ओबामा की सुरक्षा से जुड़ीं एजेंसियां इस बारे में कोई जोखिम नहीं लेना चाहती हैं।सूत्रों के अनुसार अतिथी आने के अवसर पर ताज के सडकों तक सर्फ से धुलाने का काम ताज का शोभा बढाने तथा ताज का स्वच्च भारत के काम में जुडे 600 मजदूरों के महनत पूरा व्यर्थ हो गये।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय