मांस प्रिय के लिये बुरी खबर

February 04, 2015 | 12:32 PM | 20 Views

हैदराबाद में रहने वाले लोगों के जीवनशैली के कारण ही बढ रहा है यह कैंसर की खतरा, िजसमें रोगियों की संख्या बढथई जा रही है। पेटा सूत्रों के अनुसार 4 फरवरी को कैंसर दिवस के मौके पर जनता में जागरूकता बढाने के तहत नये जीवन रक्षख अभियान के रूप में मांस और डेयरी उत्पादों को छोड़ने का आग्रह कर रही है तथा संगठन ने एक सूचना पट्ट लगाया है, जिसमें एक बच्चा सिगार पीते हुए दिखाया गया है। इसके नीचे लिखा है, आप अपने बच्चे को कभी सिगरेट पीता नहीं देखना चाहेंगे और धूम्रपान की ही तरह मांस खाना भी हृदय संबंधी बीमारियों व कैंसर के खतरे को बढ़ाता है। शाकाहारी होइए। पेटा इंडिया की पोषणविद् भुवनेश्वरी गुप्ता ने कहा है कि हम सब यह जानते हैं कि अपने बच्चों के लिए एक बेहतर उदाहरण स्थापित करना कितना महत्वपूर्ण है।अच्छी आदतें चुनना जैसे शाकाहारी बनना उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर मार्गदर्शन करेगा।मांसाहरी अब बनजाइये आप शाखाहारी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय