इन दोनों की दोस्ती अब रिश्तेदारी में बदली

February 27, 2015 | 03:05 PM | 40 Views
lalu_prasad_daughter_wedding_niharonline

विवाह समारोह में राष्ट्रपति प्रणव कुमार मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ देश के सभी अहम लोग पहुंचे थे। विवाह समारोह में शायद ही कोई नामचीन हस्ती गैर-हाजिर रही हो। बिहार में विपक्ष और भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी विवाह समारोह में थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शादी में भाग लेने पहुंचकर बिहार भवन में ठहरे। इसके अलावा, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी थे। शादी में वाम दलों के नेता भी आमंत्रित थे। लजीज भोजन इनके अलावा बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग भी अशोक होटल में मौजूद थे। सबके लिए लजीज भोजन की व्यवस्था थी। पर कुछ लोग यह भी कह रहे थे कि अपने को समाजवादी कहने वालों को इतनी महंगी शादी करने से बचना चाहिए था।मेंहदी की रस्म इससे पहले लालू के परम मित्र प्रेम चंद गुप्ता के दिल्ली के घिटोरनी इलाके में एक फार्म हाउस में लालू की बेटी की मेहंदी और हल्दी की रस्म हुई। 40 एकड़ में फैले इस फार्म हाउस को सजाया-संवारा गया। लालू यादव के परिवार और रिश्तेदारों के अलावा कई सांसद-विधायक कार्यक्रम में शामिल हुए। उधर, मध्य प्रदेश के राज्गयपाल राम नरेश यादव भी दिल्ली में मुलायम के पोते और लालू की बेटी के विवाह में शामिल हुए।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय