अविवाहित मां बन सकती हैं बच्चे की अभिभावक

July 06, 2015 | 05:26 PM | 1 Views
supreme_court_niharonline

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक अहम फैसले में कहा कि अविवाहित मां बच्चे के पिता का नाम बताए बिना और उसकी अनुमति के बगैर बच्चे की अभिभावक हो सकती है।न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन और न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे की खंडपीठ ने एक राजपत्रित महिला अधिकारी की अपील स्वीकार करते हुए यह व्यवस्था दी।दरअसल अधिकारी ने बच्चे के संरक्षण संबंधी प्रावधानों को चुनौती दी थी जिसमें अविवाहित होते हुए भी बच्चों के संरक्षण के मामले में बच्चे के पिता को शामिल करने का प्रावधान है।न्यायालय ने दिल्ली की निचली अदालत और दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए कहा कि बच्चे के संरक्षण के लिए मां का नाम ही काफी होगा और उसे बच्चे के पिता का नाम बताने की जरूरत नहीं होगी।पहले ऐसे मामले में गार्डियनशिप एंड वार्ड्स एक्ट के तहत पिता की लिखित अनुमति लेना जरूरी था। अविवाहित मां ने अपने बच्चे की कानूनी तौर पर अभिभावक बनने के लिए निचली अदालत में अर्जी दी थी।इस पर अदालत ने उसे अधिनियम के प्रावधानों के तहत बच्चे के पिता से सहमति लेने के लिए कहा था लेकिन महिला ने ऐसा करने में असमर्थता जताई।इस वजह से अदालत ने उसकी अर्जी ठुकरा दी थी। इसके बाद महिला ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की थी।उसने हाईकोर्ट को बताया था कि बच्चे के पिता को यह मालूम तक नहीं कि उसकी कोई संतान है।बच्चे के लालन-पालन से उसका कोई लेना-देना नहीं है लेकिन हाईकोर्ट ने महिला की याचिका खारिज कर दी थी।इसके बाद महिला शीर्ष अदालत में पहुंची थी। महिला ने दलील दी थी कि जब पासपोर्ट बनाने के लिए पिता का नाम बताना जरूरी नहीं तो फिर अभिभावक बनने के लिए इसकी अनिवार्यता क्यों।महिला ने यह भी कहा था कि इस तरह के मामले में परिस्थितियों के हिसाब से फैसला लिया जाना चाहिए।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय