सात साल की बच्ची बनी इंस्पेक्टर

February 14, 2015 | 12:38 PM | 18 Views
girl_mumbai_police_niharonline

सिर्फ सात साल की बच्ची पुलीस इंस्पेक्टर बन सकती है क्या...लेकिन यह मासूम बच्ची सच में एक दिन की पुलीस इंस्पेक्टर बन चुकी है। मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में इलाज करा रही सात साल की बच्ची महक सिंह ईविंग सर्कोमा नामक कैंसर से जूझ रही है। यह एक तरह का घातक बोन ट्यूमर है, लेकिन इस मासूम की तमन्ना पुलिस इंस्पेक्टर बनने की थी। टाटा अस्पताल के डॉक्टरों ने मेक अ विश फाउंडेशन के सदस्यों और मुंबई पुलिस ने इस बच्ची की इच्छा पूरी करने की ठान ली। पूरे दिन पुलिस इंस्‍पेक्‍टर उसे मैडम बुलाकर ऑर्डर लेते रहे। पुलिस थाने में चार्ज लेने के बाद महक ने कहा कि मुझे देश की रक्षा करनी है और मुझे देश को आजाद करना है गुंडों से। महक का इलाज कर रहे टाटा अस्पताल के पीडियाट्रिक ऑकोलॉजिस्ट डॉ. चिन्ना स्वामी ने बताया पिछले वर्ष जुलाई से यह बच्ची हमारे पास इलाज के लिए आई है। बच्ची इस कैंसर की चौथी स्टेज में है।उसे कीमोथेरपी और रेडिएशन दिया जा चुका है, लेकिन कैंसर ज्यादा फैल चुका है। इस बच्ची को अब दवाओं पर रखा गया है और यही कारण है कि उसे वापस उसके घर भेजा जा रहा है।बोईवाड़ा पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुनील तोंडावणकर ने बताया कि जैसे ही हमें पता चला कि यह बच्ची कैंसर की मरीज है और पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहती है तो हम तुरंत तैयार हो गए। महक शुक्रवार को 12 बजे हमारे दफ्तर में आई। वह पुलिस की ड्रेस में ही आई और अपनी इच्छा पूरी होती देख कर काफी खुश थी।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय