हवा(ई) में भी शुरू किये छेडछाड

February 03, 2015 | 05:28 PM | 21 Views

महिलाओं को किदर सुरक्षा मिलती है...ना धरती पर ना आसमान पर देश में भी स्वतंत्रता नहीं है... बस में, रैल में जगह जगह पर औरत की छेडछाड और आदमी की राक्षस क्रिया सुनकर बाधा हुई थी, लेकिन अब हवा में (विमान) भी औरत को नहीं छोडरे यह नीच जात... क्योंकि सोशल मीडिया पर इंडिगो फ्लाइट में एक आदमी (60) शख्स ने विमान में आगे वाली सीट पर बैठी युवती से छेड़छाड़ करते रहे, तो लडकी ने हिम्मत कर के उऩकी हरकते वीिडयो में फीड कर रही थी, जब तक खामूश बैठी युवती ने जब विमान लैंड हो गया तो उसने सभी यात्रियों के सामने आरोपी की लू उतार ते हुए कही कि आरोपी ने उसे छूने की कोशिश की।वीडियो में आरोपी शख्स हाथ से चेहरा ढंकने की कोशिश कर रहा है।आरोपी माफी मांगने लगा तो युवती बोली, आप किस बात की माफी मांग रहे हैं? क्योंकि मैं एक लड़की हूं। आप लोगों को बेशर्मी करने का राइट है। युवती उसे सबक सिखाते हुए कह रही है, क्या सोचा था, अकेली लड़की है, चुप रह जाएगी।इस वीडियो श्रेयास राव ने यूट्यूब पर अपलोड किया है। वीडियो तब बनाया गया जब यात्री भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उतर रहे थे। आरोपी पुलिस कस्टडी में है। इससे बुड्डे को अच्छी सबक मिल गई शायद।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय