सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को निठारी हत्याकांड के दोषी सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा देने की उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे नोटिस जारी किया।सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एचएल दत्तू की अध्यक्षता वाली पीठ ने हत्याकांड के दोषी कोली को नोटिस जारी किया।उत्तर प्रदेश सरकार ने निठारी हत्याकांड से जुड़े विभिन्न मामलों में से एक में कोली को मृत्युदंड देने का अनुरोध किया है।सरकार ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी, जिसमें संबंधित मामले में उसकी मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने का आदेश दिया गया।