निठारी हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया सुरेंद्र कोली को नोटिस

July 13, 2015 | 03:35 PM | 2 Views
Supreme_Court_niharonline

सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को निठारी हत्याकांड के दोषी सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा देने की उत्तर प्रदेश सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए उसे नोटिस जारी किया।सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एचएल दत्तू की अध्यक्षता वाली पीठ ने हत्याकांड के दोषी कोली को नोटिस जारी किया।उत्तर प्रदेश सरकार ने निठारी हत्याकांड से जुड़े विभिन्न मामलों में से एक में कोली को मृत्युदंड देने का अनुरोध किया है।सरकार ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के उस आदेश को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी, जिसमें संबंधित मामले में उसकी मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने का आदेश दिया गया।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय