एक मां ने अपने इकलौते बेटे की जान ले ली। पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है। गांव भूड़ा निवासी गेंदन लाल और गीता देवी के घर में काफी मन्नतों के बाद पांच साल पहले एक बेटा का जन्म हुआ। मंगलवार को मां गीता देवी और मोहन स्वरूप घर में रहने के बावजूद भी उनके पाँच साल का बच्चा मोहन स्वरूप घर से चावल चुराकर पड़ोस की दुकान पर ले गया और उसे बेंच कर टॉफी खरीद लाया।य़ह बात मालूम पडते ही मां का पारा चढ़ गया और छड़ी से उसकी पिटाई लगा दी। छड़ी शरीर के किसी नाजुक अंग पर लग जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसी बीच परिवार के अन्य लोग मौके पर आ गए। बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पिता इकलौते बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया और पछाडे़ खाने लगा और पुलिस को सूचना दे दी। पिता की तहरीर पर आरोपी मां के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मां पुलिस हिरासत में है।