एक रुपए नोट को ग्रीन सिग्नल

March 05, 2015 | 04:58 PM | 53 Views
one_rupee_note_re_entry_niharonline

आपको याह है कि वर्ष 1994 नवंबर में रिजर्व बैंक ने ज्यादा लागत का हवाला देकर एक रुपए के नोटों की छपाई बंद कर दी थी। फिलहाल 10, 20, 50, 100, 500 और 1,000 रुपए के नोट छापे जा रहे हैं, जबकि 1,2 और 5 रुपए के सिक्के चलन में हैं। 10 रुपए के नोट और सिक्का दोनों चलन में हैं, लेकिन लगभग 20 वर्षों के बाद एक बार फिर एक रुपए के नोट चलन में आएंगे। रिजर्व बैंक ने ऐलान किया कि सरकार एक रुपए के नए नोट की छपाई करेगी। पुराने नोट बाजार से लगभग गायब हो चुके हैं, लेकिन बचे हुए नोट भी वैध रहेंगे। रिजर्व बैंक के मुताबिक नया नोट गुलाबी और हरे रंगों में छपेंगे। इनकी लंबाई 6.3 सेंटीमीटर और चौड़ाई 9.7 सेंटीमीटर होगी। इन नोटों को बनाने में कॉटन की पुरानी चीजों का इस्तेमाल किया जाएगा। वॉटरमार्क के तौर पर एक रुपए के नए नोट की विंडो में अशोक स्तंभ होगा, लेकिन उसके साथ सत्यमेव जयते नहीं लिखा होगा। बीच में छुपा हुआ नंबर होगा और दायीं तरफ छुपा हुआ भारत लिखा होगा। इन नोटों पर दो भाषाओं में वित्त सचिव राजीव महर्षि के दस्तखत होंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय