अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के लिए सुरक्षा घेरा

January 19, 2015 | 02:19 PM | 26 Views

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारतीय गणतंत्र के महापर्व पर शिरकत करने को लेकर सुरक्षा के काफी चाक चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं और ओबामा की यात्रा के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, ओबामा की सुरक्षा में सात लेयर सिक्‍योरिटी के इंतजाम होंगे। वहीं, गणतंत्र दिवस के लिए राजपथ पर बनी वीवीआईपी दीर्घा के आसपास सात चरणों वाली सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जहां से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारतीय गणतंत्र के महापर्व पर भव्य परेड का नजारा करेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर तीन पहले से मेट्रो स्‍टेशन बंद कर दिए जाएंगे। गौर हो कि ओबामा को इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है और वह इस समारोह में शामिल होने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे। उनके साथ उनकी पत्नी मिशेल ओबामा तथा वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम आएगी। अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर उच्चतम अलर्ट पर रखा जा रहा है। पहली बार मुख्य अतिथि राष्ट्रपति की बुलेट प्रूफ कार में आने के बजाय कार्यक्रम स्थल पर अलग से आएंगे। राजधानी में लगाए गए करीब 15,000 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की निगरानी के लिए स्थापित नियंत्रण कक्षों में मौजूद टीमों का हिस्सा अमेरिकी सुरक्षाकर्मी भी होंगे। गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में राजपथ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा के सख्त प्रबंध किये गए हैं और दिल्ली पुलिस के 80 हजार कर्मियों के अलावा अर्धसैनिक बल के 20 हजार जवान एवं पड़ोसी राज्य हरियाणा, राजस्थान एवं इंडिया रिजर्व बटालियन के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस पर परेड के दौरान दो घंटे तक खुले मंच पर रहेंगे। ऐसी संभावना है कि यहां पर बुलेट प्रूफ सुरक्षा ढांचा तैयार किया जाए। बताया जा रहा है कि ओबामा के भारत दौरे पर उनके साथ 1,600 अमरीकी कर्मी भी भारत आ रहे हैं। ये सभी बराक ओबामा की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय