वाट्सएप पर फ्री वॉइस कॉलिंग प्रारंभ

February 02, 2015 | 04:29 PM | 118 Views

इंडिया की टॉप मैसेजिंग वाट्सएप ने यूजर्स के लिये फ्री वॉइस कॉलिंग फैसेलिटी शुरु कर दी है. अभी तो कंपनी ने कुछ सेलेक्‍टड इंडियन यूजर्स को इस सर्विस की सुविधा प्रदान की है. एक रिपोर्ट के अनुसार हाईक द्वारा शुरु की गई वॉयस कॉलिंग सर्विस को टक्‍कर देने के लिये वाट्स एप ने यह निर्णय लिया है। वाट्स एप ने अपनी इस फ्री सर्विस की शुरुआत तो कर दी है, लेकिन इस सर्विस का लाभ कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही मिल सकेगा। सूत्रों के अऩुसार यह सर्विस एंड्रायड यूजर्स के लिये उपलब्‍ध कराई गई हैं. इसके अलावा कंपनी ने इसे अपने लेटेस्‍ट वर्जन 2.11.508 पर शुरु किया है, इसका मतलब हुआ है कि यदि यूजर्स के फोन में इस मैसेजिंग एप का लेटेस्‍ट वर्जन अपडेट होगा, तभी वह इस सर्विस का यूज कर सकता है. वहीं दूसरी ओर इस सर्विस का लाभ उठाने के लिये दोनों (कॉल डॉयलर और कॉल रिसीवर) के फोन में वाट्स एप इंस्‍टॉल होना जरूरी है, इसका नया वर्जन आपको गूगल प्‍ले स्‍टोर पर नहीं मिलेगा. इसके लिये यूजर्स को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एंड्रायड सेक्‍शन में जाकर ए.पी.के. फाइल डाउनलोड करनी पड़ेगी, वहीं यह फाइल डाउनलोड होते ही यूजर्स इस फ्री वॉयस कॉलिंग सर्विस का आनंद उठा सकते हैं।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय