पैदा होते ही नवजात ने बनाया रिकॉर्ड

October 01, 2015 | 05:24 PM | 2 Views
record_bracks_from_born_baby_niharonline

भारत में एक ऐसा बच्चा पैदा हुआ है जो शायद रिकार्ड तोड़ने के लिये ही धरती पर आया है। सामान्यतः किसी भी शिशु के पैदा होने पर उसका वजन 2 से 3.5 किलो तक होता है लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में पैदा हुए इस नवजात शिशु का वजन 6 किलो है। इस बच्चे के वजन की वजह से डॉक्टरों सहित अस्पताल के कर्मचारी भी हैरान हो गये। डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने भी पहली बार किसी नवजात शिशु का वजन 6 किलो देखा है ।

6 किलो वजन वाले बच्चे को देखने के लिए लोगों की लाईन लगी है। जो इस बच्चे को देखता है वो यही कहता है कि छोटा भीम पैदा हुआ है। इस छोटा भीम का जन्म बुधवार को श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल में हुआ था। सिजेरियन ऑपरेशन के बाद पैदा हुए इस बच्चे को देखकर पिता रविंद्र कुमार, माँ गोगाबाई बहुत प्रसन्न हुए है। दरअसल बच्चे का माता, पिता दोनों का वजन 100 किलो से अधिक है।

डॉक्टरों का कहना है कि इसमें घबराने की कोई बात नहीं है। ऐसे बच्चे करोड़ों में से एक पैदा होता है। इतने वजन के साथ यह शिशु ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय