जेल में बंद गैंगस्टर अबु सलेम महाराष्ट्र की एक 26 साल की लड़की से निकाह करने वाला है।अपने 2 पेज के रिप्लाई में सलेम ने कोर्ट से कहा कि मैं लड़की से निकाह करना चाहता हूं ताकि लड़की सम्मान के साथ समाज में अपना सिर उठाकर रह सके और अपने रिश्तेदारों के सारे सवालों का जबाव दे सके।बता दें कि इसके कुछ दिन पहले लड़की ने आवेदन देकर कोर्ट से निकाह की इजाजत मांगी थी।1993 मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपी अबु सलेम ने कोर्ट से कहा कि मैं शादी का बोल्ड फैसला लेने वाली लड़की की भावनाओं का सम्मान करता हूं।मेरा इरादा उसे समाज में अपमानित करने और दुख देने का नहीं है।जैसा मैंने सुना है कि अगर उसे मेरे साथ शादी की इजाजत नहीं मिली तो वह आत्महत्या कर लेगी।मुझे अंदाजा नहीं था कि जांच के नाम पर पुलिस उसे समाज में बदनाम कर रही है।सलेम ने लड़की से मांफी मांगते हुए लिखा कि मैं उस लड़की से दिल से मांफी मांगता हूं कि मेरे साथ नाम जोड़े जाने पर लड़की को काफी परेशानी और समाज में अपमान का सामना करना पड़ा है।मुझे लड़की का प्रपोजल कबूल है और कोर्ट से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि जितनी जल्दी हो सके लड़की से शादी की इजाजत मिले।करीब एक हफ्ते पहले मुंबई की 26 साल की लड़की ने कोर्ट से कहा था कि अखबार में सलेम के साथ उसकी शादी की खबर छपने के बाद ठाणे पुलिस ने उससे कई बार पूछताछ की।डॉन सलेम के साथ फोटो दिखाकर पुलिस ने उसके कई जानकारों से शादी के बारे में पूछा।पूरे घटनाक्रम से उसके चरित्र को लेकर गलत बातें कही-सुनी जाने लगीं।अब वह किसी और से शादी नहीं कर सकती है साथ ही लड़की ने धमकी दी थी कि अगर शादी की इजाजत नहीं मिली तो वह आत्महत्या कर लेगी।हालांकि लड़की के मुताबिक सलेम के साथ उसकी शादी नहीं हुई है।मुंबई की जिस लड़की के साथ अबु सलेम की शादी की खबर आई थी वह कोर्ट की हर पेशी में उसके साथ नजर आती थी। पूर्व प्रेमिका मोनिका बेदी से दूरी बनने के बाद इसी महिला से उसका अफेयर चल रहा था।सूत्रों के मुताबिक लड़की सलेम का बिजनेस मैनेज करती है।गौरतलब है कि इस लड़की से पहले मोनिका बेदी और उसके पहले अबु सलेम की जिंदगी में समीरा आ चुकी हैं जिससे सलेम का 17 साल की उम्र में ही निकाह हो गया था।