आंध्र प्रदेशः Dy कमिश्नर के पास मिले 800 करोड़ की संपत्ति

April 30, 2016 | 02:19 PM | 2 Views
acb-raids-at-ias-officer-recovered-property-of-rs-800-crore-niharonline

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की छापेमारी में एक ऐसा आईएस अफसर शिकंजे में आया है जिसकी संपत्ति सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। एसीबी नेआंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी में ट्रांसपोर्ट विभाग के डेप्युटी कमिश्नर के यहां छापा मारकर 800 करोड की अवैध संपत्ति बरामद की है।

एसीबी की गिरफ्त में आए इस अधिकारी के आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में उसके ठिकानों पर छापेमारी कर अकूत संपत्ति का पता लगाया है। एसीबी ने उसे गिरफ्तार कर करने के साथ ही उनकी 800 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्द कर ली है।

एसीबी के अधिकारियों ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक स्थित नौ ठिकानों पर स्थित आईएएस अधिकारी ए. मोहन के घरों पर छापेमारी शुरू की। छापेमारी का नेतृत्व एसीबी की सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की डीएसपी ए रामादेवी कर रही थीं। छापेमारी विजयवाडा, अनंतपुर, कडपा, बेल्लारी, मेडक, नेल्लोर, प्रकाशम और हैदराबाद के कुछ स्थानों पर की गई।
एसीबी ने मोहन को विजयवाडा स्थित एसीबी की कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।एसीबी को ए मोहन के घर से कीमती जेम्स, हीरे और दूसरे बेशकीमती पत्थर भी मिले हैं। अधिकारियों का कहना है कि उसके कई बैंकों के 12 लॉकरों को अभी खोला जाना और उनकी तलाशी ली जानी बाकी है।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय