पत्रकार अक्षय के परिवार ने ठुकराई शिवराज सरकार की मदद

July 09, 2015 | 03:07 PM | 1 Views
Akshay_Singh_niharonline

मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चैहान पत्रकार अक्षय सिंह के परिवार से मिलने दिल्‍ली पहुंचे।मुख्‍यमंत्री ने अक्षय सिंह के परिवार के सदस्‍य को नौकरी और आर्थिक मदद देने का प्रस्‍ताव रखा।लेकिन परिवार ने सीएम के प्रस्‍ताव को ठुकराते हुए साफ कह दिया की अक्षय की मौत की निपष्‍क्ष जांच हो।हमें मध्‍यप्रदेश सरकार से आर्थिक मदद नहीं चाहिए।उधर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने भी पत्रकार की बहन को नौकरी के लिए प्रस्‍ताव दिया है।व्‍यापमं घोटाले की रिपोर्टिंग करने झाबुआ गए टीवी पत्रकार की संदिग्‍ध मौत के साथ अन्‍य गवाहों और आरोपियों की मौत के बाद राज्‍य सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह दिल्‍ली में बीजेपी के वरिष्‍ठ नेताओं से मिलने भी पहुंचे हैं।उधर, कांग्रेस ने इस पर अपनी प्रतिक्रया में इसे डैमेज कंट्रोल करार दिया है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय