IIT छात्र ने नौकरी के लिए फ्लिपकार्ट पर दिया विज्ञापन

March 03, 2016 | 03:29 PM | 1 Views
an-iit-student-tried-to-sell-himself-on-flipkart-niharonline

नौकरी की खोज में आईआईटी खड़गपुर के एक छात्र ने खुद को फ्लिपकार्ट पर बेचने की कोशिश की। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में नौकरी के आवेदन के लिए आईआईटी छात्र ने खुद को बेचने के लिए फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर विज्ञापन चिपका डाला।छात्र ने फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल पोस्ट करते हुए अपनी कीमत 27, 60,200 रुपये लगाई और साथ में फ्री डिलिवरी का विकल्प भी है।

आईआईटी खड़गपुर के छात्र आकाश नीरज मित्तल फ्लिपकार्ट पर पोडक्ट मैनेजर की पोस्ट के लिए आवेदन किया है। छात्र ने अपनी खासियतें गिनाते हुए खुद को कलात्मक, व्यवसायिक सोच वाला और बौद्धिक रूप से जिज्ञासु बताया है।
आईआईटी खड़गपुर में पढ़ाई करने वाले जूनियर छात्र हर्ष बजाज ने 
Quora पर मित्तल के सीवी की ओर इशारा करते हुए कहा कि जब आप देश के श्रेष्ठ छात्रों के साथ मुकाबला करते हैं तो आपको पता होता है कि नौकरी पाना कितना मुश्किल होता है।
उसने कहा कि भीड़ से अलग होने के लिए आप कुछ क्रेजी टाइप की चीजें करते हैं।हालांकि इस क्रिएटिव कोशिश के बावजूद मित्तल को कंपनी की ओर से कोई इंटरव्यू कॉल नहीं मिला।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय