ब्रसेल्स में फंसे 242 भारतीय दिल्ली पहुंचे

March 25, 2016 | 11:53 AM | 3 Views
brussels-attack-jet-airways-flight-carrying-242-persons-lands-in-delhi-niharonline

ब्रसेल्स में बीते मंगलवार को हुए आतंकी हमले में फंसे 242 लोगों को लेकर जेट एयरवेज की पहली फ्लाइट शुक्रवार सुबह दिल्ली आ गई।इनमें से 70 लोग इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरे, जबकि बाकी पैसेंजर्स के साथ फ्लाइट को मुंबई भेज दिया गया।इन लोगों को बुधवार देर रात ही ब्रसेल्स से एम्सटर्डम शिफ्ट किया गया था।

ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर आतंकी हमले के बाद जेट एयरवेज एयरलिफ्ट ऑपरेशन चला रहा है।जेट के 800 पैसेंजर्स ब्रसेल्स में फंसे थे।इन्हें नीदरलैंड्स के एम्सटर्डम शिफ्ट किया गया था।ब्रसेल्स में आतंकी हमले के वक्त जेट एयरवेज के चार विमान और 8 पायलट वहां मौजूद थे।इनमें से दो प्लेन ब्रसेल्स से रवाना किए गए जो गुरुवार दोपहर 12 बजे और दोपहर 4 बजकर 30 मिनट पर एम्सटर्डम एयरपोर्ट पहुंचे।

ब्रसेल्स के जावेंटेम एयरपोर्ट पर मंगलवार दोपहर दो ब्‍लास्‍ट हुए थे।ये धमाके डिपार्चर हॉल में अमेरिकन एयरलाइन्स के चेक-इन काउंटर के पास हुए थे।तीसरा ब्लास्ट ब्रसेल्स में मालबीक मेट्रो स्टेशन पर हुआ था।इसके बाद ब्रसेल्स एयरपोर्ट खाली करा लिया गया था।इन फिदायीन हमलों में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय