पठानकोटः जवानों ने पाक घुसपैठिए को मार गिराया

January 21, 2016 | 02:41 PM | 5 Views
bsf-gunned-down-a-suspect-in-pathankot-niharonline

पठानकोट के बामियाल इलाके में बीएसएफ ने आतंकियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया।आज सुबह भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध को सुरक्षा बलों ने मार गिराया जबकि उसके दो साथी वापस भाग गए।
बामियाल इलाके में भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित ताश चैकी के पास घने कोहरे का फायदा उठाकर तीन संदिग्ध भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे।सुबह के करीब 4 और 5 बजे के बीच का वक्त था लेकिन वे बीएसएफ की नजरों से बच नहीं सके।बीएसएफ जवानों की आवाज सुनते ही संदिग्ध भागने लगे।इसी दौरान ताशपट्टन के पास सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध को मार गिराया जबकि उसके दो साथी वापस भाग जाने में कामयाब हो गए।

इस घटना के बाद सुरक्षा बल के जवानों ने पूरे इलाके की तलाशी भी ली।बताते चलें कि पठानकोट एयरबेस पर हमले के दौरान आतंकी बामियाल इलाके से ही भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे।उस हमले के बाद से पठानकोट समेत सीमा लगे सभी इलाकों में खास चैकसी बरती जा रही है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय