पटरी से उतरी चेन्नई-मैंगलोर एक्सप्रेस,39 लोग घायल

September 04, 2015 | 11:07 AM | 2 Views
chennai_mangalore_express_train_derails_niharonline

तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में चेन्नई-मैंगलोर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई है।बताया जा रहा है कि  ट्रेन की चार बोगियां पलट गई हैं। इस हादसे में अब तक 39 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।घायलों में लगभग 25 महिलाएं हैं। चेन्नई रूट बाधित कर दिया गया है और कई ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है।

आपको बता दें कि यह हादसा सुबह ढाई बजे के करीब हुआ। हालांकि ट्रेन को उसके रूट की ओर रवाना कर दिया गया है। लेकिन घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और पटरी से उतरे कोचों को पटरी से हटाया जा रहा है।घटनास्थल चेन्नई से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर है। पुलिस ने किसी तोड़फोड़ की वजह से हादसे होने की आशंकाओं को खारिज किया है। शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कुल छह कोच पटरी से उतरे। आज दोपहर तक ट्रेनों की आवाजाही नॉर्मल होने की उम्मीद है।

ताजा समाचार

सबसे अधिक लोकप्रिय